जैसलमेर : किसान दिवस पर अपनी मांग के लिए सर्द रात में महापड़ाव को मजबूर किसान, जानें मामला

By: Ankur Thu, 23 Dec 2021 1:54:56

जैसलमेर : किसान दिवस पर अपनी मांग के लिए सर्द रात में महापड़ाव को मजबूर किसान, जानें मामला

आज 23 दिसंबर को भारत के पांचवें प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में किसान दिवस के तौर पर मनाया जा रहा हैं। यह दिन भारतीय किसानों के योगदान के सम्मान में मनाया जाता हैं लेकिन आज भी किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला जैसलमेर जिले के नहरी इलाके में जहां के किसान सिंचाई पानी की मांग को लेकर मंगलवार से महापड़ाव कर रहे हैं। नहरी इलाके में इन दिनों सर्दी का कहर है, लेकिन किसान महापड़ाव स्थल पर ही जमे हैं। वे रात भी इंदिरा गांधी नहर के जीरो हैड पर बैठे हैं।

किसान खुद को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए रात भर अलाव जलाते रहे। जीरो हैड पर बिस्तर लगाकर सैकड़ों किसान रात-दिन महापड़ाव स्थल पर ही जमे हैं। किसानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक सिंचाई का पूरा पानी नहीं मिलेगा तब तक ये महापड़ाव चलता रहेगा। इस बार वे किसी भी झूठे आश्वासन में नहीं आने वाले हैं।

किसान नेता साभान खान ने बताया कि लगभग 5 सालों से हमारे साथ सिंचाई पानी की परेशानी चल रही है। कभी भी हमें सिंचाई का पूरा पानी नसीब नहीं हुआ। हमने सिंचाई पानी को लेकर कई आंदोलन किए, लेकिन यही समस्या हर साल सामने आती है। इस बार भी हमने कई आंदोलन किए और नहरी विभाग के अधिकारियों ने हमें झूठे आश्वासन देकर हर बार आंदोलन समाप्त करवाए। मगर इस बार हमने महापड़ाव शुरू किया है और नहरी विभाग के अधिकारियों को साफ साफ कह दिया है कि जब तक हमें हमारे हक का पूरा सिंचाई का पानी नहीं मिल जाता तब तक महापड़ाव जारी रहेगा। उनका कहना है कि अब किसानों की रबी की फसल खेतों में खड़ी है और बिना पानी के जलने के कगार पर है।

ये भी पढ़े :

# घर पर मरम्मत करने आए मिस्त्री संग भागी दो बहुएं, पढ़े ये बेहद चौकाने वाला मामला

# राजस्थान : परीक्षा की चिंता और तेज सर्दी के बीच वीडीओ भर्ती में केंद्र दूर मिलने से बढ़ी अभ्यर्थियों की परेशानी

# महंगा होगा नए साल का जश्न, 5 गुना तक बढ़ा फ्लाइट का किराया, जयपुर से जैसलमेर के लगेंगे 17000 रूपये

# ‘83’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर सितारों से गुलजार हुई महफिल, दीपिका के लुक पर सेलेब्रिटीज ने दिए ये कमेंट

# भरतपुर : ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बहन से मिलने जा रहे भाई की बाइक, हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com